Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएआरटीओ नें सीज की 'डबल डेकर' बस

एआरटीओ नें सीज की ‘डबल डेकर’ बस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत नें डबल डेकर बस को पकड़ कर सीज कर दिया | जिससे बस संचालकों में हड़कंप मच गया| अन्य बस मालिकों नें अपनी बसों को कार्यवाही के भय से आगे-पीछे खड़ा किया |
दरअसल कादरी गेट थाना क्षेत्र के देवरामपुर रेलवे लाइन के निकट आईआरटीसी की डबल डेकर बस को एआरटीओ प्रवर्तन नें पकड़ लिया| बस की छत पर बड़ी मात्रा में सामान लदा था | बस को सीज कर खड़ा कराया गया| बस पर लगभग 80 हजार रूपये का टेक्स बकाया था| गाड़ी के परमिट के साथ ही चालक के पास लाइसेंस भी नही मिला|
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने जेएनआई को बताया कि बस पर टेक्स बकाया था| इसके साथ ही चालक का लाइसेंस व परमिट ना होनें पर उसे सीज कर दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments