फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी 11 मई को जनपद की 9 नगर निकायों पर मतदान होना है | जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियां पूरी करनें में लगा है| जनपद की सभी निकायों को मिलाकर कुल 3.91 लाख मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयोग करेगा | जनपद में नौ नगर निकायों में दो नगर पालिका व सात नगर पंचायतों में चुनाव होगा। जिसमे इससे कुल 3.91 लाख मतदात अपने मताधिकार का प्रयोग कर अध्यक्ष और सभा सदों का चुनाव करेगा| इस बार 26,187 नये मतदाता जोड़े जाने के साथ 8681 मतदाताओं के नाम सूची से हटाया गया है | 508 मतदाताओं ने अपने नाम व पते में संशोधन भी करवाया| नवसृजित नगर पंचायत खिमसेपुर, संकिसा व नवाबगंज में पहली बार नगर निकाय का चुनाव होगा।
देखें नगर निकायों में मतदाताओं की स्थित
निकाय क्षेत्र – कुल मतदाता – बढ़े मतदाता
न.पा.फर्रुखबाद – 2,22,992 – 14,559
न.पा.कायमगंज – 28,037 – 1864
न.पं. कमालगंज – 11635 – 808
न.पं.मोहम्मदाबाद – 20,846 – 1934
न.पं. खिमसेपुर – 24,603 – 2175
न.पं.संकिसा – 17,825 – 546
न.पं. कंपिल – 11,267 – 529
न.पं.शमसाबाद – 31,837 – 1084
न.पं. नवाबगंज – 22,238 – 2688
कुल मतदाता – 3,91,280 – 26,187