Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबारात में पथराव व मारपीट, दो घायल

बारात में पथराव व मारपीट, दो घायल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रात आयी बारात में दबंगों नें मारपीट कर पथराव कर दिया| जिससे कई लोग लहुलुहान हो गये| दो बाराती समेत चार घायलों को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया। पुलिस नें मामले की एफआईआर पंजीकृत कर ली|
थाना कादरी गेट के मोहल्ला रामलीला गड्डा निवासी रोशनी पुत्री राजू का विवाह थाना जहानगंज के ग्राम सलमापुर निवासी रविश बाबू से तय हुई थी| बीती रात एक निजी विद्यालय लाल दरबाजे के निकट बारात आयी थी| भोजन के दौरान दबंग आ गये और उन्होंने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया| जब बधू पक्ष के लोगों नें मना किया तो दबंग हमलावर हो गये| उन्होंने खानें की थाली इधर-उधर फेंकना शुरू कर दी| दबंगों नें पथराव भी कर दिया| जिससे वर पक्ष की तरफ से विकास कुमार पुत्र भैया लाल व बधू पक्ष की तरफ से नन्ही पुत्र सर्वेश निवासी रामलीला गड्डा पर लात-घूसों व बेल्टो से हमला कर दिया| जिससे विकास व नन्ही घायल हो गये| सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश राय मौके पर पंहुचे और विकास व नन्हे आदि को उपचार के लिये लोहिया अस्पताल भेजा गया|
वधू के पिता राजू नें थानें में तहरीर दी| पुलिस नें तहरीर के आधार पर आरोपी निक्की पुत्र रामौतार, सुमेश पुत्र राधे श्याम, राधेश्याम पुत्र शन्नू, सुमित उर्फ डाकू पुत्र राजू, सोनू व गोल्डी पुत्र राधे श्याम के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments