Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशिविर में जांचे व आपरेशन होंगे नि:शुल्क, आधे दामों में मिलेंगी...

शिविर में जांचे व आपरेशन होंगे नि:शुल्क, आधे दामों में मिलेंगी दवाएं

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल के चेयरमैन डा0 जितेन्द्र सिंह यादव के द्वारा नि:शुल्क परीक्षण एवं मुफ्त आपरेशन शिविर व आधे दामों पर औषधि उपलब्ध कराने के लिये शिविर का आयोजन मेडिकल कालेज के प्रांगण में होगा। शिविर में रजिस्टे्रशन शुरु हो गये है।
मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा0 सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि शिविर में नि:शुल्क ओपीडी होगी, मुफ्त आपेरशन, अल्ट्रासाउंड कराये जायेंगे व आधे मूल्यों पर औषधियां उपलब्ध करायी जायेगी। शिविर में पित्त की थैली में पथरी, हार्निया, हाईड्रोसील, भगंदर, पाइल्स, खतना के आपरेशन किये जायेंगे। गुर्दे की पथरी, अपेंडिक्स, नसबंदी के बाद कटी हुई नस को जोडऩा, शरीर का बाहर निकलना, हृदय रोग, डायबटिज, बीपी, पेशाब के रास्ते का सिकुडऩा जैसे रोगों का इलाज किया जायेगा। इसके साथ ही मानसिक रोग, मिर्गी दौरा आना, पेट से संबंधित बीमारियों, बच्चेदानी की रसौली, स्तन गांठ, अंडाशय की गांठ, बांझपन का इलाज, बच्चेदानी का आपरेशन, बार-बार गर्भपात होना, सफेद पानी आना का आपरेशन होगा। मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल की निदेशक डा0 अनीता रंजन के निर्देशन में मेजर डा0 रोहित तिवारी व डा0 ए0के0 खान इलाज करेंगे। नि:शुल्क रजिस्टे्रशन शुरु हो गये है। उन्होंने बताया कि 15 दिन के लिए शिविर निर्धारित किया गया है और जैसी सफलता मिलेगी वैसे-वैसे उसके आधार पर शिविर की अवधि को आगे बढ़ाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments