Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचौकी के सामने मनचले टैम्पों चालक को चप्पलों से पीटा

चौकी के सामने मनचले टैम्पों चालक को चप्पलों से पीटा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)मनचले टैम्पों चालक ने किशोरी से छेड़छाड़ कर दी| जिसके बाद किशोरी के परिजन महिलाओं नें उसे चप्पलों से पीट दिया है| पुलिस नें उसके खिलाफ एफआईआर पंजीकृत कर उसे हिरासत में ले लिया है|
कोतवाली फतेहगढ के कस्बा निवासी एक टैम्पों चालक आये दिन कादरी गेट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी किशोरी के साथ अक्सर छेड़छाड़ करता था| किशोरी की शिकायत पर उसके परिजनों नें टैम्पों चालक को आवास विकास चौकी के सामने पकड़ लिया और महिलाओं नें चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी| भीड़ लग गयी और कुछ देर बाद पुलिस भी आ गयी| पुलिस मनचले को थानें ले आयी| परिजनों नें टैम्पों चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी| थानाध्यक्ष कादरी गेट राजेश राय ने बताया कि तहरीर के आधार मुकदमा पंजकृत किया गया है| जाँच की जा रहा है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments