फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को नगर के महादेव प्रसाद स्ट्रीट नटराज भवन में संस्कार भारती साधारण सभा की बैठक कर कार्यकारणी का मनोनयन किया गया ।शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रांतीय सह महामंत्री धनंजय सिंह, प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पाण्डेय अध्यक्ष दीपक रंजन सक्सेना, जिला सचिव अरविंद दीक्षित, विभाग संयोजक ओम दत्त शर्मा,अनुभव सारस्वत ने भगवान नटराज के चित्र पर पुष्पार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बैठक में सर्वसम्मति से डॉक्टर नवनीत गुप्ता अध्यक्ष एवं दिलीप कश्यप को सचिव मनोनीत किया गया । कार्यकारी अध्यक्ष नवीन मिश्र नब्बु , उपाध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह, अरविन्द दीक्षित, भारती मिश्रा, कोषाध्यक्ष अर्पण शाक्य, सह सचिव प्रवेश वर्मा प्रीतू एवं सौरभ शर्मा को मनोनीत किया गया । विधा संयोजक में राम मोहन शुक्ला साहित्य, गौरव मिश्रा बंटी संगीत, राज गौरव पाण्डेय नाट्य,नेहा सक्सेना चित्रकला, शशिकांत पाण्डेय लोककला ,रजनी लौंगवानी नृत्य,भूपेंद्र प्रताप सिंह प्राचीन कला ,हेमलता श्रीवास्तव भूअलंकरण अनुराग पाण्डेय को कला कुंज प्रतिनिधि एवं मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया । आगामी गुरुपूर्णिमा पर आयोजित होने वाले कला साधक सम्मान समारोह के संयोजन की जिम्मेदारी महेश पाल सिंह उपकारी को सौंपी गयी।
कार्यकारणी गठन से पूर्व बैठक में सचिव अरविंद दीक्षित ने पूर्व में हुए कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया कोषाध्यक्ष अनुभव सारस्वत ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि प्रांतीय सह महामंत्री धनंजय सिंह ने कहा कला साधक एक दीपक की तरह खुद जलकर समाज में रोशनी फैलाने का कार्य करता है| हम सब संस्कार भारती के संस्थापक संरक्षक बाबा योगेंद्र बाबा जी के पद चिन्हों पर चलने का प्रयास कर रहे हैं । प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पाण्डेय ने कहा संस्था पूरे देश में कला,साहित्य और संगीत के लिए कार्य कर रही है । संस्था द्वारा जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर कला संगम कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसमें विभिन्न प्रांतों के कला साधक व जिला इकाई के लोग उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता दीपक रंजन सक्सेना व संचालन अरविंद दीक्षित ने किया । साधना श्रीवास्तव,डॉ. सर्वेश श्रीवास्तव,अर्पण शाक्य, अनुभव सारस्वत, रघुनाथ बिहारी सक्सेना, डॉ. नवनीत गुप्ता, दिलीप कश्यप, भारती मिश्रा, आकांक्षा सक्सेना, रविंद्र भदौरिया, नेहा सक्सेना, निमिष टंडन,अनुराग पाण्डेय, महेश पाल सिंह उपकारी आदि रहे|
संस्कार भारती के नवनीत गुप्ता अध्यक्ष एवं दिलीप सचिव
RELATED ARTICLES