फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) थाना कादरी गेट के देवरामपुर क्रांसिंग के निकट एक युवती को पुलिस नें विवाद होनें पर हिरासत में लेकर थानें उठा लायी| जहाँ पुलिस कार से उतरते ही युवती ने पुलिस कर्मियों को गाली-गलौज करना शुरू कर दिया|
युवती नें थानाध्यक्ष से लेकर दीवान तक , सिपाही से लेकर दारोगा, होमगार्ड व मुंशी किसी को भी नही छोड़ा जिससे गाली-गलौज नही किया हो| आधी रात तक युवती पुलिस की कुर्सी पर बैठकर पुलिस कर्मियों को ही निशाना बनाती रही| कहीं वह काली दास मार्ग पर सभी को बुलाकर निलंबित कराने की धमकी देती तो कही नायक फिल्म की तरह एक दिन के सीएम बनाने पर पूरे थानें को सस्पेंड करनें की धमकी देकर गाली-गलौज करती | युवती मानसिक रूप से बीमार बतायी गयी| युवती को थानें लाना पुलिस के लिये गले की हड्डी बन गया| आधी रात के बाद पुलिस नें उसे खाना खिलाकर वापस घर छोड़ा |
थानाध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि युवती नें हंगामा किया था | वह मानसिक बीमार है| लिहाजा उसे घर भेज दिया गया|
युवती का थानें में हाई प्रोफाइल हंगामा
RELATED ARTICLES