फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सदर नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद से कांग्रेस से प्रत्याशी मुमताज बेगम व उनके पति शाकिर अली मंसूरी का आचार संहिता प्रभावी होनें के बाद भी गिफ्ट पैक बांटनें का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है|
शहर के मोहल्ला सलावत खां में एक विद्यालय की छात्राओं को कांग्रेस प्रत्याशी मुमताज बेगम व उनके पति शाकिर अली गिफ्ट पैक वितरित कर रहें है| वह वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो गया| जिससे खलबली मची है| आचार संहिता प्रभावी होनें के बाद भी गिफ्ट पैक वितरित किये गये| जो सोशल मीडिया पर वायरल हुए|
प्रत्याशी मुमताज बेगम के पति शाकिर अली नें बताया कि उनका पुराना वीडियो वायरल हो गया है| आचार संहिता में उन्होंने कोई गिफ्ट पैक वितरित नही किये| नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव नें जेएनआई को बताया कि वीडियो वायरल हुआ है| मुकदमा पंजीकृत कराया जायेगा|
कांग्रेस प्रत्याशी के गिफ्ट पैकेट वितरण का वीडियो वायरल
RELATED ARTICLES