Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलोहिया का 'आयुष विंग' स्टोर जलकर राख

लोहिया का ‘आयुष विंग’ स्टोर जलकर राख

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता ) रविवार अहले सुबह थाना कादरी गेट के आवास विकास स्थित लोहिया अस्पताल के आयुष विंग के स्टोर में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गयी| जिससे देखते ही देखते लाखों की दवाई और फर्नीचर राख में तब्दील हो गये | दमकल नें कड़ी मेहनत एक बाद आग पर काबू पाया|
दरअसल लोहिया अस्पताल में आयुष विंग में पांच कमरें हैं| जिसमे से दो कमरें कोविड के लिये दे दिये गये थे| जबकि तीन कमरें में आयुष विंग में आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथिक दवाओं को स्टोर में रखा जाता था| सुबह आठ बजे से दोपहर 2 बजे तक कर्मचारी डियूटी पर रहते है और दो बजे के बाद दो कमरों में ताला और स्टोर रूम खुला रहता है| लिहाजा रविवार सुबह लगभग आयुष विंग के स्टोर में लोगों नें धुंआ उठता देखा| जिसके बाद सूचना सीएमएस डॉ. राजकुमार गुप्ता को दी| जिसके बाद सीएमएस मौके पर आ गये| उन्होंने संबिदा चिकित्सक डॉ० रुपेश को फोन कर बुला लिया | सीएमएस नें दमकम को सूचना दी| सूचना मिलने पर दमकल मौके पर आ गयी और कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया| आग में अभिलेख, दवाएं और फर्नीचर आदि मिलाकर लगभग 4 से पांच लाख रूपये का नुकसान बताया जा रहा है| आग शार्ट सर्किट से आग लगी| थानाध्यक्ष कादरी गेट राजेश राय भी पंहुचे|
आग बुझानें के उपकरण का नही हुआ प्रयोग
आग भीषण लगी थी| स्वास्थ्य कर्मियों को आग बुझानें का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है| लेकिन किसी नें भी आग बुझानें वाले उपकरणों का प्रयोग नही किया और धड़कती आग को देखकर हाथ पर हाथ रखे क्यों खड़े रहे? जिस पर सबालिया निशान लग रहे है| चर्चा रही की आग संदिग्ध रूप से लगी है| पास के भवन में फायर फाइट सिस्टम लगे थे लेकिन उनका प्रयोग नही हुआ| दमकल के सीओ विजय प्रकाश त्रिपाठी नें बताया कि पूर्व में ही आग बुझानें का प्रशिक्षण दिया जा चुका है लेकिन किसी तरह के आग बुझानें वाले उपकरणों का प्रयोग नही किया गया| जिसकी रिपोर्ट भेजी जायेगी|
लोहिया अस्पताल सीएमएस डॉ. राजकुमार गुप्ता नें जेएनआई को बताया कि आग बुझानें वाले सिलेंडर प्रयोग किये गये लेकिन आग अधिक होनें के चलते वह नही बुझी| आग से हुए क्षति का आंकलन करनें के लिये बोला गया है| आग शार्ट सर्किट से ही लगी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments