Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचुनाव में गड़बड़ी फैलाई तो सख्त कार्रवाई

चुनाव में गड़बड़ी फैलाई तो सख्त कार्रवाई

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) नगरीय सामान्य निर्वाचन 2023 के तहत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा ने अति संवेदनशील प्लस और नगर पंचायत खिमसेपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्याशियों से वार्ता कर चेतावनी दी कि चुनाव में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए, अगर गड़बड़ी हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी प्रत्याशी शांतपूर्ण तरीके से अपना-अपना चुनाव प्रचार सके। इसी के साथ मतदाताओं को भी डीएम एसपी ने जागरक किया। उन्होंने कहा कि कोई प्रलोभन दे तो उसकी जानकारी दी जाए, ताकि कार्रवाई की जा सके।
शनिवार को डीएम व एसपी ने मोहम्मदाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के अति संवेदनशील प्लस बूथ रोहिला एवं नगर पंचायत खिमसेपुर के बूथों का निरीक्षण किया। दोनों नगर पंचायत के प्रत्याशियों और मतदाताओं से वार्ता की। डीएम ने प्रत्याशियों को हिदायत दी कि किसी प्रकार की गड़बड़ी व अराजकता नहीं फैलनी चाहिए। किसी प्रभार का प्रलोभन देकर व दबंगई से वोट मांगने की कतई कोशिश न की जाए। अगर इस तहर की शिकायत आई तो तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी अपने शस्त्रों को थाने में जमा करा दें। चुनाव के दिन कोई भी प्रत्याशी वोटर को बूथ तक लाने और वापस ले जाने का काम अपने वाहन नहीं नहीं करेगा। किसी अन्य के वाहन का भी प्रयोग भी नहीं कराएगा। सभी मतदाता अपने खुद के वाहन से वोट डालने जाएंगे। डीएम और एसपी ने मतदाताओं से कहा कि वह वोट डालने के बाद सीधे अपने घर में जाएंगे। कोई भी मतदाता बाहर नहीं घुमेला और न भीड़ का हिस्सा बनेगा। अगर भीड़ का हिस्सा बनता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कोई भी व्यक्ति आदेश आचार संहिता का उल्लघंन कर रहा या वोट मांगने के नाम पर भोजन, रुपये व शराब वितरित कर रहा है। ऐसी दशा में में तुरंत सूचना उपलब्ध कराई जाए। इससे उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। डीएम और एसपी ने मतदाताओं से कहा कि वह निधर होकर मतदान करे, अगर कोई परेशान करे तो जानकारी दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments