खेत में पड़ा मिला हिष्ट्रीशीटर का शव, जहर से मौत की आशंका

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) शनिवार को सुबह हिष्ट्रीशीटर का शव खेत में पड़ा मिला| परिजन नें हत्या किये जानें का आरोप लगाया है| पुलिस नें मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर तफ्तीश शुरू की| मृतक के खिलाफ न्यायालय नें वारंट जारी कर रखे थे| पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम बबुरारा निवासी 45 वर्षीय श्री निवास रामजीत का शव गाँव के ही श्री निवास तिवारी के खेत में पड़ा मिला| सुबह ग्रामीण जब शनिवार सुबह शौच करनें के लिये गये तो उन्होंने गाँव के ही श्री निवास तिवारी के खेत में रामजीत का शव पड़ा देखा| शव के पास ही एक बोतल गिलास, एक जहरीले पदार्थ की पुड़िया आदि पड़ी थी| सूचना उसके परिजनों को दी| सूचना मिलने पर मृतक रामजीत की पत्नी राधा आदि परिजन मौके पर आ गये| स्वजनों में चीत्कार मच गयी|
सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार, सीओ अरुण कुमार, थानाध्यक्ष जेपी शर्मा व् फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर पंहुची और तफ्तीश की| मृतक की पत्नी राधा नें बताया की बीती रात वह गाँव के ही एक तिलक समारोह में शामिल होनें गये थे| जिसके बाद सुबह रामजीत की लाश मिली| राधा नें बताया की उनके खिलाफ कोर्ट नें वारंट जारी कर दिया था| लिहाजा उन्हें हाजिर होना था| उन्होंने श्रीनिवास तिवारी पर हत्या किये जानें का आरोप लगाया| मृतक के ऊपर कुल 26 मुकदमें पंजीकृत थे | उसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने जेएनआई को बताया की मृतक पर 26 मुकदमें दर्ज है| जिसमे अधिकतर चोरी के मुकदमें है| मौके पर जहर की पुड़िया मिली है| शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है| मृतक नवाबगंज और राजेपुर का हिष्ट्रीशीटर भी था| पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी|