फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में प्रचार प्रसार सामग्री और कार्यकर्ताओं को दिए जाने वाले भोजन व नाश्ते का दाम तय कर दिया गया है। चाय के दाम छह रुपये और एक समौसा की कीमत भी छह रुपये रखी गई है।छह पूड़ी, सूखी सब्जी, हरी मिर्च, अचार और एक बूंदी वाले लड्डू का लंच पैकेट 35 रुपये में प्रत्याशी को बनवाना होगा। इसी के आधार पर प्रत्याशी का खर्चा देखा जाएगा। प्रत्येक खर्चे का लेखा-जोखा भी प्रत्याशी को रखना होगा।
नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार प्रसार, कार्यक्रम, जनसभाएं, कार्यकर्ताओं को भोजन और नाश्ता में प्रत्याशी अपने हिसाब से किसी भी बस्तु की कीमत खर्चे में नहीं दिखा सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम ने सभी वस्तुओं की कीमत तय कर दी है। प्रचार प्रसार में बोलेरो, टाटा सूमो, क्वार्लिस गाड़ी को प्रत्याशी 1500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से लगा सकता है। गाड़ी में पड़ने वाला पेट्रोल व डीजल इस किराये से अलग होगा। इनोवा, स्कार्पियो, जायेलो का किराया 1800 रुपये प्रतिदिन, इनोवा क्रिस्टा, एक्स यूवी का किराया 2500 रुपये प्रतिदिन, ओमिनी, कार, इको का किराया 1000 रुपये प्रतिदिन, लोजी, अर्टिका टीयूवी का किराया 1500 रुपये प्रतिदिन, टेंपो का किराया 250, रिक्शा का किराया300 रुपये, ट्रैक्टर विद ट्राली का किराया 1500 रुपये प्रतिदिन तय किया गया है। चालक का मानदेय 500 रुपये प्रतिदिन निर्धारित किया गया है। पेट्रोल के दाम 96.42 रुपये प्रति लीटर, फिल्टर पेट्रोल 102.54 रुपये प्रति लीटर और 89.60 रुपये प्रति लीटर डीजल तय हुआ है। लाउडस्पीकर, होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, गेट, निर्माण और कट आउट के दाम में निर्धारित किए गए हैं। जनसभा में टेंट का प्रयोग होने वाले सामान के भी दाम निर्धारित किया गया है। अगर कोई वीआईपी आता है और होटल में रुकता है। उसके लिए होटल का किराया भी निर्धारित हुआ है। सिंगल बैड का होटल में एक कमरे का किराया 1700 रुपये, डबल बैड वाला कमरा 2600 रुपये गेस्ट हाउस में कमरा 900 रुपये प्रतिदिन हिहसा से किराया खर्च करना होगा। कार्यक्रम या जनसभाओं में जिन कर्मचारियों को लगाया जाएगा, उनके लिए मानदेय तय हुआ है। अकुशल मजदूर को 374.73 रुपये प्रतिदिन, अर्धकुशल मजदूर को मानदेय 422.19 रुपये प्रतिदिन और कुशल मजदूर को 461.73 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करना होगा। जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश में कहा कि चुनाव प्रचार में खर्च होने वाले धन का लेखा जोखा प्रत्याशी को एक रजिस्टर में अंकित करना होगा।
प्रत्याशियों को बांटे गए चुनाव चिह्न
फर्रुखाबाद। निकाय चुनाव में दो नगर पालिका और सात नगर पंचायत के अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों को शुक्रवार को चुनाव चिह्न बांटे गए। किसी को चश्मा तो किसी को बाइक और स्कूटर मिला। चुनाव चिह्न लेने के लिए आरओ कार्यालय में तीन बजे तक भीड़ लगी रही। चुनाव चिह्न मिलते ही प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।
निकाय चुनाव: प्रचार-प्रसार के लिए सामग्रियों की कीमत तय
RELATED ARTICLES