Sunday, January 5, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमिट्टी खनन की ट्रैक्टर ट्राली ने एकलौते बालक को रौंदा, मौत

मिट्टी खनन की ट्रैक्टर ट्राली ने एकलौते बालक को रौंदा, मौत

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) मिट्टी खनन के लिए जा रही ट्रैक्टर ट्राली ने घर से दुकान जा रहे तीन वर्षीय बालक को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। ट्रैक्टर ट्राली लेकर चालक ने भागने का प्रयास किया। गांव के लोगों ने उसको घेर कर पकड़ लिया और वहीं बैठा लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चालक व ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। पंचनामा भरकर बालि के शव को पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया। बालक अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव उखरा में कुछ माह से मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। सुबह होते ही ट्रैक्टर ट्राली खनने के लिए गांव भगौरा से होकर उखरा गांव जाती है। खनन कर मिट्टी भरकर इसी मार्ग से वापस जाती हैं। शुक्रवार को गांव के शिवलाल शाक्य का तीन वर्षीय पुत्र रुद्र गांव में स्थित दुकान पर जा रहा था। उसी समय मिट्टी का मिट्टी भरने चालक ट्रैक्टर ट्राली को तेज रफ्तार लेकर जा रहा था। ट्रैक्टर की चपेट में बालक आ गया। बालक के ऊपर से आगे का पहिया निकल गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। चालक ने ट्रक्टर ट्राली को भगाने का प्रयास किया। यह देखकर गांव के लोगों ने उसको घेर कर रोक लिया और चालक को पकड़ लिया। बालक की मौत की जानकारी मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। सड़क पर भी परिजन शव के पास रोने बिलखने लगे। घटना की जानकारी पर थानाध्यक्ष जेपी शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और चालक व ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शिवलाल शाक्य ने बताया कि रुद्र उसका एकलौता पुत्र था। मां सविता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
चार माह से उखरा में हो रहा खनन
मृतक के बाबा महेंद्र पाल ने बताया कि उखरा में चार माह से मिट्टी का खनन हो रहा है। यह पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को नहीं दिखाई दे रहा है। अगर किसान अपने खेत में एक ट्राली मिट्टी डलवाने के लिए कहीं से लेकर आए तो पुलिस पकड़ लेती है और कार्रवाई कर देती है। चार माह से उखरा में मिट्टी का खनन हो रहा है, अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। ट्रैक्टर ट्राली गांव से निकलती है, मना करने पर भी वह नहीं मानते हैं। इसी कारण पौत्र की मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments