Thursday, January 2, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसाधू की झोपड़ी में लगी आग से गृहस्थी राख

साधू की झोपड़ी में लगी आग से गृहस्थी राख

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) साधू की झोपड़ी में अचानक आग लगनें से गृहस्थी जलकर राख हो गयी| आग से हजारों का सामान जलकर राख हो गया |
थाना क्षेत्र के ग्राम नया गाँव निवासी बाबा सूरज पाल गाँव के बाहर झोपड़ी डालकर मन्दिर के पास रह रहें है| शुक्रवार दोपहर उनकी झोपड़ी में अचानक आग लग गयी| देखते ही देखते आग नें विकराल रूप ले लिया| आग की लपटें उठती देख आस-पास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये| उन्होंने दमकल को सूचना नही दी और पम्पंग सेट की मदद से कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया | लेकिन जब तक आग बुझी तब तक झोपड़ी का सारा सामान जलकर राख हो चुका था | पीड़िता बाबा सूरज पाल नें बताया कि पंखा एक चटाई, कपड़े, रजाई-गद्दा, चादर के साथ ही एक कुंटल गेहूं व 4500 रूपये नकद जलकर राख हो गये| उन्होंने बताया कि जिस समय आग लगी उस समय वह भतीजे की मौत हो गयी थी लिहाजा वह उनके घर गये थे | प्रधान धर्म सिंह ने तहसीलदार संतोष कुशवाहा को फोन पर सूचना दी लेखपाल कुलदीप तिवारी जांच करने मौके पर पहुंचे और बाबा को मुआवजा दिलाने का पूर्ण भरोसा दिलाया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments