विरोधी को फंसाने के लिए हत्याभियुक्त ने बाप को मार डाला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विरोधियों को फंसाने के लिए हत्याभियुक्त ने अपने वृद्ध पिता की ह्त्या कर दी| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया|

कोतवाली कम्पिल के ग्राम बौरा बंगस निवासी ६८ वर्षीय रघुवीर सिंह ठाकुर का शव गाँव के बाहर बूढ़ी गंगा नदी में पड़ा मिला| वृद्ध के शरीर पर कोई जाहिरा चोट का निशान न होने के कारण अनुमान लगाया गया कि उनकी गला घोंट कर ह्त्या की गई| थाना प्रभारी सिराज अहमद ने बताया कि बीते दिनों गाँव के सत्यपाल की गोली मारकर ह्त्या कर दी गयी थी| इस मामले में रघुवीर के बेटे गुड्डू सहित ४ लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी|

थाना प्रभारी ने बताया कि आशंका है कि गुड्डू ने विरोधियों को फंसाने के लिए अपने ही बाप को मारकर फेंक दिया है|