Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीडीओ के सबाल पर बच्चों के अपूर्ण जबाब

सीडीओ के सबाल पर बच्चों के अपूर्ण जबाब

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र ने परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। एक विद्यालय में उनको शिक्षिकाएं कमरे में एक साथ बैठी मिली। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। एक विद्यालय में बच्चों से सीडीओ ने ब्लैक बोर्ड पर सवाल लिखकर पूछा, तो कुछ बच्चे सही जवाब दे सके और अधिकांश सवाल का जवाब नहीं दे पाए। सीडीओ ने शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के शिक्षकों को निर्देश दिए।
सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय रेहा करनपुर का निरीक्षण किया। वहां शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित मिले। सीडीओ ने बच्चों से पहाड़े, भिन्न व अंग्रेजी में अनुवाद करने के प्रश्न पूछे, कुछ बच्चों ने सही उत्तर दिया, लेकिन अधिकांश सही जबाव नहीं दे पाए। सीडीओ ने शिक्षकों को शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए हैं। विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। इसमें पांच बच्चे बैठे, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता और सहायिका रेनू नहीं थी। सीडीओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि दोनों लोगों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लिया जाए। आंगनबाड़ी में मिले बच्चों को सीडीओ ने चित्र दिखाकर जानवरों के नाम पूछे, कोई भी बच्चा जानवर का नाम नहीं बता पाए। विद्यालय परिसर में टायलीकरण का काम चल रहा था। उच्च प्राथमिक विद्यालय खटवापुर पिपरगांव में शिक्षक उपस्थित मिले। 48 पंजीकृत बच्चों में से 42 स्कूल में आए थे। बच्चों से सीडीओ ने गणित और अंग्रेजी के सवाल पूछे, अधिकांश बच्चों ने सही जबाव दिया। कन्या प्राथमिक विद्यालय ढिलावल के निरीक्षण के समय सीडीओ को सभी शिक्षिकाएं एक कमरे में साथ बैठी मिली। बच्चे इधर उधर घूम रहे थे। सीडीओ के पूछने पर शिक्षिकाओं ने बताया कि अभी एमडीएम बच्चों ने खाया है। सीडीओ ने बीएसए को शिक्षिकाओं को नोटिस जारी कर चेतावनी देने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments