Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशोरुम से कपड़े चोरी करनें में विवाद में मारपीट

शोरुम से कपड़े चोरी करनें में विवाद में मारपीट

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गुरूवार को शोरुम से कपड़े चोरी करनें के मामले में विवाद हो गया | आरोप है कि शोरुम कर्मियों नें कपड़ा चोरी करनें वाले युवक की पिटाई कर दी | बाद में पुलिस नें दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया|
कादरी गेट थाना क्षेत्र के फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग पर बद्री विशाल डिग्री कालेज के निकट एक शोरुम है| गुरुवार को पटियाली कासगंज निवासी एक युवक और दो महिलायें कपड़े खरीदनें पंहुचे| उन्होंने 2100 रूपये के कपड़े खरीदे| वापसी में मुख्य द्वार पर चेकिंग के दौरान युवक को पकड़ लिया गया| वह अपनी पेंट के भीतर मॉल की नई पेंट पहनें पाया गया| जिस पर मॉल कर्मियों नें उसकी पिटाई कर दी| बाद में सूचना मिलने पर कादरी गेट थाना पुलिस मौके पर पंहुची | पुलिस दोनों पक्षों को थानें ले आयी |
थानाध्यक्ष राजेश राय नें बताया कि कपड़े को चोरी करनें का विवाद हुआ था | बाद में दोनों पक्षों में समझौता कर लिया| लिहाजा कोई कार्यवाही नही की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments