Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWप्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज,अलर्ट जारी

प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज,अलर्ट जारी

लखनऊ: प्रदेश में चिलचिलाती धूप से पारा फिर बढ़ने लगा है। इसके चलते घर से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है जो जनजीवन की मुश्किले बढाए हुए है इसी बीच आम जनमानस के लिए अच्छी खबर मिली है मौसम विभाग के अनुसार 28 अप्रैल तक तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी 29 अप्रैल को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम बारिश के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक दानिश ने बताया कि ईरान और इराक से चलकर आने वाला नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। इसके चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दिल्ली से सटे जिलों में हल्की फुल्की बरसात होगी। जिससे प्रदेशबासियो को गर्मी से फिर राहत मिलने का अनुमान है शुक्रवार से प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में शामिल बांदा,चित्रकूट,प्रयागराज,सोनभद्र,प्रतापगढ़,झांसी, जालौन समेत कई अन्य दिलों में छिटपुट बारिश के आसार हैं। 30 अप्रैल को लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है।29 अप्रैल से एक मई तक बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इन तीन दिनों में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक पहुँचने की संभावना है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments