फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को निपुण भारत योजना के तहत स्कूलों को निपुण बनाने में लापरवाही बरतने वाले एआरपी और संकुल शिक्षकों को स्पष्टीकरण देना होगा। डीएम ने सभी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लेने का आदेश बीएसए को दिया है। डीएम ने विद्यालयों को निपुण बनाने में ईमानदारी दिखाने की अफसरों को हिदायत दी है।
बुधवार को जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा की समीक्षा की। इसमें निपुण भारत योजना की स्थिति खराब मिलने पर बीएसए लालजी यादव से नाराजगी जताकर चेतावनी दी। डीएम ने कहा कि स्कूलों को निपुण बनाने में पूरी ईमानदारी व लगन से काम किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। एआरपी और संकुल शिक्षक स्कूलों को निपुण बनाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। सभी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाए। जो शासन की मंशा के अनुसार काम नहीं करेंगे, उनको बर्खास्त किया जाएगा। सभी खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिदिन मॉनिटरिंग करेंगे। स्कूल चलों अभियान के तहत जो बच्चें मिले है और उनका दाखिला हो गया है, लेकिन अभी उनका डाटा फीड नहीं कराया गया। सभी खंड शिक्षा अधिकारी डाटा फीडिंग के काम की मॉनिटरिंग खुद करेंगे। जो डाटा फीड करने में लापरवाही बरत रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस दौरान सीडीओ, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।