Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहिष्ट्रीशीटर सहित दो 300 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार

हिष्ट्रीशीटर सहित दो 300 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) कोतवाली पुलिस नें 300 लीटर कच्ची शराब के साथ हिष्ट्रीशीटर सहित दो शातिरों को गिरफ्तार किया है| उनके पास से शराब बनाने की उपकरण भी बरामद हुए है|
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार चौबे , अपराध निरीक्षक कामता प्रसाद व उपनिरीक्षक विश्व नाथ आर्य आदि नें ग्राम तकीपुर में दबिश देकर हिष्ट्रीशीटर चौहान उर्फ चौबे पुत्र जुगुल किशोर व राजू पुत्र कालीचरन निवासी तकीपुर को गिरफ्तार किया | उसके पास से 300 लीटर अवैध कच्ची शराब, अवैध शराब निर्मित करनें के उपकरण, 500 लीटर लहन बरामद किया गया| इसके साथ ही 500 लीटर लहन को नष्ट भी किया गया | पकड़े गये हिष्ट्रीशीटर चौहान पर आधा दर्जन मुकदमें पंजीकृत है| जो लूट, धोखाधड़ी, जान लेवा हमला आदि के है| वही आरोपी राजू की बात करें तो पर तीन मुकदमें अवैध शराब बनाने के मामले के पंजीकृत हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments