Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSव्यापारी के पुत्र को एसओजी नें पकड़नें का किया प्रयास, हंगामा

व्यापारी के पुत्र को एसओजी नें पकड़नें का किया प्रयास, हंगामा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रात एक व्यापारी के पुत्र को एसओजी नें उठानें का प्रयास किया | तभी चीखपुकार सुनकर अन्य व्यापारी एकत्रित हो गये| जिसके बाद विरोध अधिक देख एसओजी! बैरंग वापस हो गयी| एसओजी पर गलत तरह से व्यापारी पुत्र को पकड़ने का आरोप लगा, व्यापारियों नें हंगामा किया | बीजेपी जिलाध्यक्ष के मौके पर आते ही व्यापारी उन पर भी भड़क गये और उन्हें और उनकी पार्टी के लिये भला बुरा भी कहा |
शहर के नेहरु रोड़ पर एक व्यापारी के पुत्र को आठ सादा कपड़ों में आये एसओजी कर्मियों नें आईपीएल सट्टा खेलनें के शक में पकड़कर गाड़ी में बैठानें का प्रयास किया| उसी समय व्यापारी पुत्र नें चिल्लाना शुरू कर दिया| उसकी आबाज सुनकर आस-पास के व्यापारी और उसके परिजन आ गये| उन्होंने पुलिस को सूचना दी| इसी दौरान एसओजी खिसक गयी| सूचना मिलने पर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने व्यापारियों से वार्ता की| व्यापारी इस तरह से व्यापारी पुत्र को पकड़ने को लेकर खफा थे| जिस पर व्यापारियों से कोतवाल ने कहा कि यदि एसओजी ने यह कृत्य किया तो वह माफी मांगते है और उन्होंने व्यापारियों को शांत करनें का प्रयास किया| कुछ देर बाद कोतवाल भी वापस चले गये| व्यापारियों नें व्यापारी के घर की महिलाओं से भी अभद्रता करनें का आरोप लगाया| जानकारी मिलने पर बीजेपी जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता मौके पर पंहुचे| उनको देखकर व्यापारी भड़क गये| व्यापारियों नें उनके मौके पर आनें से आपत्ति जाहिर की | व्यापारियोंनें कहा कि उन्हें उनकी और बीजेपी की कोई जरूरत नही है| काफी खरीखोटी सुना दी| जिलाध्यक्ष नें उन्हें भरोसा दिया की वह खुद एसपी से वार्ता करेंगे और सख्त कार्यवाही करायेंगे| जिसके बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष भी वापस हो गये| बसपा प्रत्याशी के पति मनोज अग्रवाल भी मौके पर आये और व्यापारियों के सिर को अपने कंधें पर रखनें प्रयास किया | बीजेपी जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता नें बताया की सीओ और कोतवाल को बुलाकर व्यापारी को संतुष्ट कर दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments