Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहाईस्कूल में 3004 और इंटरमीडिएट में 4822 परीक्षार्थी हुए फेल

हाईस्कूल में 3004 और इंटरमीडिएट में 4822 परीक्षार्थी हुए फेल

फर्रुखाबाद :(जेएनआई ब्यूरो) हाईस्कूल और इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा में पास होने के साथ भारी संख्या में परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण भी हुए हैं। हाईस्कूल में 3004 और इंटरमीडिएट में 4822 परीक्षार्थी फेल हो गए। परीक्षा फल देखने के बाद अनुत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं के चेहरा मुरझा गए।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में जिले में हाईस्कूल में 28190 और इंटरमीडिएट में 23115 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। परीक्षाओं में सख्ती को देखकर हाईस्कूल की 2126 और इंटर मीडिएट के 2202 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। जिससे हाईस्कूल में 26064 व इंटर मीडिएट परीक्षा में 20913 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ तो जिस प्रकार जिले के दो छात्रों में प्रदेश की टॉप-10 सूची में नाम अंकित कराया, उसी प्रकार फेल होने वालों की संख्या भी अधिक रही। हाईस्कूल में 3004 और इंटर मीडिएट में 4822 परीक्षार्थी फेल हो गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments