Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखोया पर्स और मोबाइल दीवान नें दिया वापस

खोया पर्स और मोबाइल दीवान नें दिया वापस

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) युवक का गिरा पर्स और मोबाइल पुलिस के दीवान ने उसके असली मालिक को वापस कर दिया| जिसे पाकर युवक के चेहरे पर खुशी साफ नजर आयी |
दरअसल थाना क्षेत्र के ग्राम महरूपुर बीजल निवासी सचिन पुत्र राकेश कुमार का फोन और चार हजार रुपयों से भरा पर्स गिर गया| काफी तलाश के बाद भी नही मिला| जिसके बाद थानें के दीवान शिव बहादुर सिंह गस्त करनें के लिये निकले| उन्हें वह पर्स और मोबाइल पड़े मिले| मंगलवार को दीवान नें पर्स और मोबाइल के असली मालिक सचिन को सौंप दिया | दीवान की ईमानदारी की हर कोई सराहना कर रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments