Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपेट्रोल पम्प पर खड़ी कार में लगी आग से मची भगदड़

पेट्रोल पम्प पर खड़ी कार में लगी आग से मची भगदड़

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पेट्रोल पम्प पर खड़ी कार में अचानक आग लग गयी| जिससे मौके पर भगदड़ मच गयी| आनन-फानन में आग बुझानें के सिलेंडर से उसे बुझाया गया| तब लोगों नें राहत की साँस ली|
थाना कादरी गेट के लाल दरबाजे के रोडबेज बस अड्डे के सामने एक कार सबार बैंक कर्मी नें अपनी कर पेट्रोल पम्प पर खड़ी कर दी| जिसके बाद वह उतर कर चला गया| कुछ देर बाद ही पेट्रोल पम्प पर खड़ी कार में तेज चिंगारी के साथ धुँआ निकला | पास में ही पेट्रोल का टेंकर भरा खड़ा था | कार में धुंआ और चिंगारी देखकर भगदड़ मच गयी| पेट्रोल पम्प कर्मियों नें आनन-फानन में आग बुझानें वाले सिलेंडर से उसे बुझाया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पम्प के पास खड़ी होनें वाले तंदूर की चिंगारी कार के पास गयी तो उसमे आग लग गयी| कादरी गेट थाना प्रभारी राजेश राय नें बताया कि उन्हें इस मामले में जानकारी नही है| यदि पम्प के निकट तंदूर आदि खड़े होते है तो उन्हें हिदायत दी जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments