Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedगंगा में स्नान करते डूबने वाले २ छात्रों की मौत से कोहराम

गंगा में स्नान करते डूबने वाले २ छात्रों की मौत से कोहराम

फर्रुखाबाद: घटियाघाट स्थित गंगा नदी में स्नान करते समय डूबने वाले २ छात्रों की मौत हो गई| गोताखोरों ने काफी प्रयास करके दोनों युवकों के शव ढूंढ निकाले|

कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला प्रीतम नगला निवासी योगेन्द्र सिंह का २२ वर्षीय पुत्र दीपक उर्फ़ दीपू श्रीवास्तव तथा मोहल्ला नगला राजन निवासी जयराम जाटव का २० वर्षीय पुत्र अभय वीर मोहल्ले के कई युवकों के साथ गंगा नहाने गए| घटियाघाट पर स्नान करते समय दीपू व अभय वीर के अलावा अभय कुमार डूब गया| नाविकों ने किसी तरह अभय को उसी समय निकाल लिया|

सूचना मिलने पर दोनों युवकों के परिजन गंगा तट पहुंचे| इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने प्रधान जमील खां के सहयोग से अनेकों गोताखोर युवकों की तलाश में लगाए| दोनों युवक मृत निकले जिनके शव लोहिया अस्पताल ले जाए गए| शव को देखकर परिजन बुरी तरह बिलखते रहे|

छिबरामऊ से बीकाम० करने वाला दीपक तहसील सदर में लेखपाल प्रमोद तोमर के साथ रहकर उनका सहयोग करता था| अभय वीर एटा खर्सुलिया स्थित जनत सिंह इंटर कालेज में इंटर का छात्र था| दीपक बिना बताये ही गंगा स्नान करने गया था| उनके साथ बासू, सुरजीत, बटन, विश्वजीत आदि कई लडके भी गंगा नहाने गए थे|

डिप्टी कलट्टर रवींद्र वर्मा, व सीपी उपध्याय लोहिया अस्पताल पहुंचे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments