बाइकों की भिंडत में दो की मौत, हेलमेट होता तो बच सकती थी जान

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जहानगंज/कमालगंज संवाददाता) मंगलवार सुबह बाइकों की आमनें सामने की भिंडत हो गयी| जिसमे दोनों ही बाइक सबारों नें मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गये | अनन-फानन में दोनों को सीएचसी लाया गया जहाँ दोनों को मृत घोषित कर दिया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम नगला रूप राजेपुर टप्पामंडल निवासी 20 वर्षीय कौशल उर्फ छंगेलाल अपनी बाइक से बीमार मां अमरा देवी की दवा लेने के लिए जहानगंज जा रहा था। उसी दौरान कन्नौज के विशुनगढ़ निवासी 45 वर्षीय बबलू सक्सेना की बाइक के साथ जहानगंज कस्बे के निकट मुख्य रोड पर पेट्रोल पंप के सामने दोनों बाइकों की भिंडत हो गयी | जिससे दोनों की हालत गंभीर हो गयी| पुलिस एम्बुलेंस से उन्हें लेकर सीएचसी पंहुची तो चिकित्सक चिकित्सक मानसिंह व विकास पटेल ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक बबलू सक्सेना आगामी 1 मई को होने वाली अपनी बेटी कोमल के विवाह के कार्ड वितरित और सेंट्रल जेल के पास नरायनपुर में बहनोई अनिल के यहां अपनी भांजी के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए सोमवार को फर्रुखाबाद आए थे। मंगलवार सुबह वह अपने गांव लौट रहे थे। बबलू की मौत पर पत्नी पूनम आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया | मृतक कौशल की माँ अमरावती
हेलमेट होता तो बच सकती थी जान
दोनों ही बाइक सबार हेलमेट नही पहनें थे| जिस समय हादसा हुआ तो दोनों बाइकों के की टक्कर की आवाज इतनी तेज हुई की दूर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों नें भी सुनी| दोनों के सिरों में ही गंभीर चोट बतायी जा रही है| लिहाजा यदि दोनों हेलमेट पहनें होते तो जान बच सकती थी |