Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचोरों ने चार घरों से नगदी व जेवर किए पार

चोरों ने चार घरों से नगदी व जेवर किए पार

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बीती रात एक घर में चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया। एक-एक कर चोर घरों में दीवार के सहारे घुसते गए और नगदी व जेवर लेकर फरार हो गए। चारों परिवार के लोग घरों में सोते रहे। सुबह उठने पर घरवालों को चोरी की जानकारी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य के लिए नमूना लिए। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने घटना की रिपोर्टदर्ज कर ली है।
थाना क्षेत्र के गांव रजीपुर निवासी सूरज कुमार रविवार रात परिवार समेत घर में एक कमरे में लेटे थे। चोर दीवार के सहारे घर में कूद कर घुस गए। कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे जेवर व 15 हजार रुपये नगदी चोरी कर लिए। इसके बाद पड़ोसी आदर्श कुमार के घर में चोर दीवार फांद कर घुस गए। इनके घर में कमरा खोल कर पीतल के कलश, वर्तन चोरी कर ले गए। परिवार के लोग सोते रहे। गांव के जगरूप के घर में चोर घुसे और कमरे में रखे बक्सा का ताला तोड़कर उसमें से जेवर व नगदी चोरी कर ले गए। वहीं पड़ोसी भानू प्रताप के घर में घुसे चोर बैग में रखे बीस हजार रुपये व अन्य सामान चोरी कर ले गए। परिवार के लोग सोते, उनको भनक तक नहीं लगी। सुबह परिवार के लोग उठे, तब उनका घटना की जानकारी की। पीड़ितो ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य के लिए नमूना लिया। पीड़ितों की तहरीर पर कमालगंज थानाध्यक्ष ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
चोरी की घटनाओं पर पुलिस नहीं लगा पा रही अंकुश
फर्रुखाबाद। चोरी की घटनाओं पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। जिले में कहीं न कहीं चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है, जबकि पुलिस गश्त करने और चेकिंग करती रहती है। इसके बावजूद चोर पुलिस को चकमा देकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments