लखनऊ: प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार अब तेज हो गई है। और कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है बीते 24 घंटे में 567 नए मरीज मिले तो उसके मुकाबले 864 रोगी स्वस्थ हुए हैं।
ऐसे में अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4624 हो गई है। बीते दिनों सक्रिय मामलों की संख्या 4923 थी। स्पष्ट है 24 घंटे में 299 केस कम हुए हैं। रविवार को कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई।
कारोना के जो 567 नए रोगी मिले हैं उनमें सबसे ज्यादा 106 नए मरीज गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। वहीं लखनऊ में 99 गाजियाबाद में 67 पीलीभीत में 26 और कानपुर में 20 नए रोगी मिले हैं। मौजूदा स्थिति में सबसे ज्यादा 911 सक्रिय केस लखनऊ में हैं। सरकार की तरफ से सभी प्रदेश वासियों को कोविड नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए है।