Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS‘भू' अलंकरण कर मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

‘भू’ अलंकरण कर मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शनिवार को संस्कार भारती द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस को ‘भू अलंकरण दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया|
शनिवार को नगर के प्राचीन कालीन पांडेश्वर नाथ शिव मंदिर में संयोजिका दीक्षा श्रीवास्तव, हेमलता श्रीवास्तव,रजनी लौंगवनी, साधना श्रीवास्तव आदि ने रंगोली बनाकर धरती माता का श्रृंगार किया। प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पाण्डेय ने कहा कि संस्था हर वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस को भू अलंकरण दिवस के रूप में मनाती है| पृथ्वी मानव जीवन में अन्य जल आदि को उपलब्ध कराती है| हम सब को यह संकल्प लेना चाहिए की हम लोग इसका संरक्षण कर सकें।
समाज सेवी प्रभात मिश्रा ने कहा अगर पृथ्वी को बचाना है तो हरियाली को बचाना होगा । सह विभाग संयोजक आदेश अवस्थी ने कहा मानव जीवन का प्रकृति से गहरा नाता है हम लोग आज संकल्प लें कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घरों में पौधों को लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रांतीय प्राचीन कला विधा संयोजक अखिलेश पाण्डेय ने कहा जल ही जीवन है। बिना प्रकृति के मानव जीवन अधूरा है हम सब का प्रयास होना चाहिए कि हम प्रकृति के नियमों का उल्लघंन न करें। प्रांतीय कोषाध्यक्ष समरेंद्र शुक्ल “कवि” ने कहा आज धरती मां को नमन करने का दिन है। प्राकृतिक संरक्षण के लिए हमें लोगों को जागरूक करना होगा । अध्यक्ष दीपक रंजन श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । सचिव अरविंद दीक्षित, रविंद्र भदौरिया,अनुभव सारस्वत, दिलीप कश्यप, रजनी लौंगवानी, किरन त्रिवेदी, सुनीता सक्सेना आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments