Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबारातियों को घायल कर सोने की चैन व मोबाइल लूटा

बारातियों को घायल कर सोने की चैन व मोबाइल लूटा

फर्रुखाबाद: बीती रात दो भाईयों को घायल कर सोने की चैन व मोबाइल फोन लूट लिया| पुलिस ने इस मामले में तीन हमलावरों को हिरासत में लिया है|

कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम विजाधरपुर में श्री किशन सक्सेना की पुत्रे रीना के साथ विवाह के लिए यहाँ कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम महोई निवासी भैयालाल के बेटे इन्द्रेश की बारात आयी थी| बाराती डीजे ले गए थे जिसके लिए महोई निवासी राघवेन्द्र चौरसिया छोटा हांथी से श्री किशन के दरबाजे से जनरेटर उठाने जा रहा था| गाँव के कुलदीप ने राघवेन्द्र से बारात आने के बारे में पूंछा तो राघवेन्द्र ने कहा कि इस जानकारी के बारे में बारात मालिक से पता करो| यह कहकर राघवेन्द्र चला गया|

थोड़ी देर बाद कुलदीप गाँव के दिलीप, प्रमोद व अजय के साथ राघवेन्द्र की पिटाई करने लगा| बाराती अमित व विनय ने राघवेन्द्र की पिटाई का विरोध किया तो हमलावरों ने अमित व विनय की जमकर पिटाई की| सेंटर जेल चौकी प्रभारी एसके भारद्वाज ने मौजूद रहकर शादी करवाई|

बाराती अमर सिंह ने घायल बेटे अमित व विनय को मध्यरात्रि के बाद लोहिया अस्पताल पहुंचाया| जिनमे विनय की हालत गंभीर बनी हुयी है| अमर सिंह ने आरोप लगाया कि हमलावर उनके बेटे की सोने की चैन व मोबाइल फोन भी लूट ले गए| पुलिस ने हमलावर कुलदीप कठेरिया, दिलीप सक्सेना व अजय को पकड़ लिया| ग्राम प्रधान नीलम दुबे पैरवी करके दिलीप को छुडवा ले गए|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments