Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहिष्ट्रीशीटर 'बिलैया' तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार

हिष्ट्रीशीटर ‘बिलैया’ तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस नें तलाशी अभियान के दौरान हिष्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया| उसके पास से पुलिस को एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए | पुलिस नें उसका न्यायालय के लिये चालान कर दिया | जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया|
थाना कादरीगेट के ग्राम मसेनी निवासी सोनू उर्फ बिलैया पुत्र अशोक कुमार पर शहर कोतवाली में कुल 17 आपराधिक मुकदमें दर्ज है| थानाध्यक्ष कादरी गेट राजेश राय नें पांचाल घाट चौकी इंचार्ज अमित शर्मा, सिपाही संतोष कुमार, धीरज कुमार, जितेन्द्र राना व नेतराम सिंह के साथ घेराबंदी कर बिलैया को दबोच लिया| उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस भी पुलिस को मिले है| पुलिस नें थाना कादरी गेट में अबैध हथियार रखनें के मामले में उसे गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया| थानाध्यक्ष राजेश राय नें बताया की मुखबिर की सूचना पर हिष्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया है| उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments