Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफालोअप: नाले के पानी में डूबाकर की थी रीना की हत्या

फालोअप: नाले के पानी में डूबाकर की थी रीना की हत्या

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रात शराबी नें अपनी पत्नी को पहले ईंट आदि से हमला किया और बाद में उसका सिर नाले के पानी में डूबा दिया| जिससे उसकी मौत हो गयी थी| पुलिस नें शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया| जिसमे मौत का कारण नाले के पानी में सिर डूबने से स्वांस नली अवरुद्ध होना बताया गया है| आरोपी पति को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया|
दरअसल थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के टाउन हॉल काशीराम कॉलोनी निवासी गंगाराम जाटव ने बीती रात अपनी पत्नी 40 वर्षीय रीना की हत्या कर दी थी| मृतका के भाई राजेन्द्र अहिरवार निवासी पपियापुर फर्रुखाबाद नें अपने बहनोई आरोपी गंगाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया | जिसमे कहा की बीते 4 अप्रैल 2015 को उसने एक मुकदमा उच्च न्यायालय के आदेश पर थाना गुरसहायगंज में दर्ज कराया था| जिसके बाद उस मुकदमें को वापस लेनें का दबाब आरोपी बना रहे थे| आरोपी उसके बहनोई आरोपी गंगाराम से मिल गये और वह बहन रीना पर भी दबाब बनाता था| उसी को लेकर आरोपी गंगा राम नें अपने दो-तीन अज्ञात साथियों के साथ मिलकर ईंट के हमले से रीना की हत्या कर दी| पुलिस नें आरोपी गंगाराम को हिरासत में ले लिया|
शुक्रवार को पुलिस नें रीना के शव का पोस्टमार्टम कराया| पोस्टमार्टम डॉ० ओम प्रकाश कश्यप नें किया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शव के सिर में पीछे दो समान्य चोटें व एक चोट गर्दन पर मिली| वहीं ,मौत का कारण पानी में नाक डूबनें से स्वांस नली अवरुद्ध होना बताया गया है| चौकी इंचार्ज बजरिया अमित गुप्ता नें बताया की आरोपी हिरासत में है| मुकदमा दर्ज कर लिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments