Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS'आप' समेत 29 ने अध्यक्ष, 150 ने सभासद पद के लिए किया...

‘आप’ समेत 29 ने अध्यक्ष, 150 ने सभासद पद के लिए किया नामांकन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन कराने के लिए अब दो दिन शेष रह गए हैं। इसको लेकर शुक्रवार को नामांकन कराने वालों की भीड़ रही। सबसे ज्यादा सभासद पदों पर नामांकन कराने के लिए लोग आए। दोपहर तक अध्यक्ष पद पर आम आदमी पार्टी के दो प्रत्याशी और 25 लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया। जबकि सभासद पद के लिए 159 प्रत्याशियों के नामांकन किए गए।
कलक्ट्रेट और कायमगंज तहसील में नामांकन हो रहे हैं। सोमवार को नामांकन की अंतिम तिथि है। इस कारण शुक्रवार को दोनों जगह नामांकन कराने के लिए भीड़ रही। नगर पालिका सदर में विट्टो देवी ने अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय, कायमगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अभिषेक, शदर कुमार, आलोक गुप्ता ने निर्दलीय नामांकन कराया। शमसाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से सावित्री, निर्दलीय रूप से आशारानी, मीनादेवी ने नामांकन कराया। कंपिल नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए जगजीवन लाल ने निर्दलीय नामांकन कराया। मोहम्मदाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सुमनलता, ऊषादेवी, दीपा यादव, गोविंद ने निर्दलीय और राजेश सिंह यादव ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रुप में नामांकन कराया है। नवाबगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी काशीराम, मुरादी बेगम, राजरानी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया है। संकिसा बसंतपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए उमा देवी, रेनू, ममता, साधना, खिमसेपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शिव कुमार सिंह, रक्षादेवी, फतीराम वर्मा, विमल प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार सिंह ने नामांकन कराया है। सभासदों के पद के लिए 150 नामांकन हुए।
अध्यक्ष पद के लिए 59 पर्चो की हुई बिक्री
फर्रुखाबाद: शुक्रवार को अध्यक्ष और सभासद पद पर दावेदारी करने के लिए पर्चो की बिक्री होती रही। बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल, सपा प्रत्याशी हरीश कुमार समेत 59 लोगों ने अध्यक्ष पद पर नामांकन कराने के लिए पर्चे खरीदे हैं। सभासद पद पर नामांकन कराने के लिए 112 पर्चों की बिक्री हुई।
11 मई का अवकाश घोषित
फर्रुखाबाद: नगरीय निकाय चुनाव प्रदेश में दो चरण में हो रहे हैं। दूसरे चरण में जिले में 11 मई को मतदान होगा। इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने 11 मई का अवकाश घोषित कर दिया है। जिन जिलो में प्रथम चरण में 4 मई को मतदान होगा, वहा 4 मई का अवकाश रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments