लखनऊ: यूपी में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना से संक्रमित पांच रोगियों की मौत हुई है। जिन जिलों में कोरोना संक्रमित रोगियों की मौत हुई है,उनमें गाजियाबाद, जौनपुर, चंदौली, सीतापुर और गाजीपुर शामिल हैं। इस महीने अभी तक कुल 18 मरीजों की संक्रमण से जान गई है।वहीं 840 नए रोगी मिले हैं। सबसे ज्यादा 165 कोरोना रोगी लखनऊ में मिले हैं। गौतमबुद्ध नगर में 110, गाजियाबाद में 82, मेरठ में 47, कानपुर में 31, वाराणसी में 26 और प्रयागराज में 14 नए मरीज मिले हैं। इस समय सबसे ज्यादा 1,082 सक्रिय केस लखनऊ में हैं।सभी जनमानस को कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने की निर्देश शासन द्वारा दिए गए है दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करें।मास्क को लगाए और सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार व शरीर में दर्द होने पर कोरोना जांच जरूर कराएं। ऐसे लोग जिन्होंने कोरोना के दोनों टीके लगवाए हैं और प्रीकाशन डोज नहीं लगवाई है। वह तुरंत प्रीकाशन डोज लगवाएं।