फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगरीय निकाय के मतदान के बाद मतगणना जिले में दो जगह कराई जाएगी। नगर पालिका सदर, नगर पंचायत कमालगंज, मोहम्मदाबाद, संकिसा और खिमसेपुर की मतगणना सातनपुर मंडी में होगी। नगर पालिका कायमगंज, नगर पंचायत कंपिल, शमसाबाद व नवाबगंज की मतगणना आदर्श इंटर कॉलेज पितौरा में कराई गई है। वहीं पर स्ट्रांग रूम भी बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाने व मतगणना कराने के लिए मंडी व कॉलेज को अधिग्रहण कर लिया है।
मतगणना के लिए आलू मंडी व कॉलेज किया अधिग्रहण
RELATED ARTICLES