फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में नामांकन के तीसरे दिन नगर पालिका सदर में अध्यक्ष पद से चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल होने से खाता खुल गया है। दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। अध्यक्ष पद के लिए 47 नामांकन पत्रों की और खरीददारी हुई। सदस्य पदों पर 68 लोगों ने नामांकन कराया है और 284 पर्चो की बिक्री हुई।
निकाय चुनाव में अध्यक्ष और सदस्य पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया जिले में दो जगह चल रही है। नगर पालिका सदर समेत चार नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्य पदों का नामांकन कलक्ट्रेट और नगर पालिका कायमगंज व तीन नगर पंचायतों के अध्यक्ष और सदस्य पदों का नामांकन कायमगंज तहसील में हो रहा है। बुधवार को नगर पालिका सदर में अध्यक्ष पद पर नामांकन का खाता निर्दलीय प्रत्याशी ने खोल दिया है। निर्दयली प्रत्याशी समिता और निशा ने नामांकन कराया है। इसके अलावा नगर पालिका कायमगंज व किसी भी नगर पंचायत में बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं कराया गया। नगर पालिका सदर में सदस्य पद के लिए 13 नामांकन हुए। नगर पालिका कायमगंज क्षेत्र में सदस्य पद के लिए 11 नामांकन हुए। शमसाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में सदस्य पद के लिए 13 नामांकन, कंपिल नगर पंचायत क्षेत्र में सदस्य पद के लिए सात, मोहम्मदाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में सदस्य पद के लिए दो, नवाबगंज नगर पंचायत क्षेत्र में सदस्य पद के लिए 18, संकिसा बसंतपुर नगर पंचायत क्षेत्र के लिए एक और खिमसेपुर नगर पंचायत क्षेत्र में तीन नामांकन सदस्य पद के लिए कराए गए हैं। नामांकन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। गेट पर जांच के बाद प्रत्याशियों को प्रवेश दिया गया।
अध्यक्ष पद पर दो निर्दलीय व 68 सदस्य पद पर नामांकन
RELATED ARTICLES