Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमाँ-बेटी के साथ मारपीट की एफआईआर करानें पर घर में लगायी आग

माँ-बेटी के साथ मारपीट की एफआईआर करानें पर घर में लगायी आग

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) हेंड पम्प पर पानी भरनें के विवाद में दबंगों नें माँ-बेटी को मारपीट कर घायल कर दी| कार्यवाही करनें पर जान से मारनें की धमकी दी| पीड़ित महिला ने चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी तो आक्रोशित दबंगो नें उसके घर में आग लगा दी| जिससे उसकी गृहस्थी जलकर राख हो गयी| मौके पर दमकल नें पंहुच कर आग पर काबू पाया| पुलिस नें एक आरोपी को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया|
थाना कादरी गेट क्षेत्र के ग्राम अलादासपुर निवासी धनदेवी पत्नी रामपाल नें मुकदमा पंजीकृत कराया| जिसमे कहा कि बीते 18 अप्रैल को उसके पति रामपाल खेत में काम करनें गये थे| तभी उसकी पुत्री किरन राजपूत धनदेवी के साथ सरकारी नल पर पानी भरनें गयी| पानी भरनें का विरोध करते हुए दबंग वेदराम, अंकित, मंजू, बाबा नें उसके साथ मारपीट कर कर दी| जिससे उसके सिर में गंभीर चोर आयी| इसके साथ ही धनदेवी के भी चोट लगी | धनदेवी नें बताया की उसके मारपीट के दौरान कान के दोनों कुंडल गिर गये| आरोपी गाली-गलौज और जान से मारनें की धमकी देकर भाग गये| पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी वेदराम को शन्ति भंग में गिरफ्तार कर लिया |
मुकदमा दर्ज करानें पर घर में लगायी आग
पीड़िता धनदेवी राजपूत नें बताया कि वह मारपीट का मुकदमा लिखाकर घर पंहुची तो आरोपियों नें उसके घर में घुसकर छप्पर में आ लगा दी| आग छप्पर से भूसे में पंहुच गयी| जिसके बाद उसकी गृहस्थी स्वाहा हो गयी| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजेश राय फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया|
तीन साल पूर्व भी हो चुका खूनी संघर्ष
नल से पानी भरनें का विवाद कोई नया नही है| दंबग पहले भी पानी भरनें के विवाद में मारपीट कर चुके हैं | धनदेवी नें बताया कि बीते तीन साल पहले भी इन्ही आरोपियों नें उसके और उसके पति के साथ मारपीट की थी| लेकिन उस समय मुकदमा दर्ज नही कराया था| दबंग आये दिन विवाद करते हैं|
क्या बोले जिम्मेदार
थानाध्यक्ष राजेश राय नें जेएनआई को बताया कि मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज कर माँ-बेटी का मेडिकल कराया गया| साथ ही एक आरोपी वेदराम को गिरफ्तार कर उसका शांति भंग में चालान कर दिया गया| आजनी का मामला संदिग्ध है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments