Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविधायक नही आये, आमरण अनशन पांचवें दिन खत्म

विधायक नही आये, आमरण अनशन पांचवें दिन खत्म

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) क्षत्रिय समाज के द्वारा सिंह और ठाकुर शब्द को लेकर अमृतपुर विधायक द्वारा दिये गये विवादित वयान के बाद क्षत्रिय समाज में रोष व्याप्त हो गया था| लिहाजा भाकियू अध्यक्ष अनशन पर बैठ गये थे| लेकिन पांच दिन बाद भी विधायक भाकियू नेता से मिलने पंहुचे अलवत्ता अनशन समाप्त कर दिया गया|
भाकियू भानू गुट के अध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी बीते 14 अप्रैल से आमरण अनशन पर बैठे थे | पुलिस नें हालत बिगड़ने की बात कहकर नरेंद्र और उनके सहयोगी बबलू सिंह को लोहिया अस्पताल में 15 अप्रैल की रात में भर्ती करा दिया था| तभी से उनका विधायक के खिलाफ अनशन लोहिया अस्पताल में चालू था | अनशनकारी नरेंद्र सोमवंशी की मांग थी कि विधायक खुद आकर क्षत्रिय समाज से माफी मांगे | लेंकिन वह नही आये| लिहाजा मंगलवार शाम एसडीएम अमृतपुर पदम् सिंह , सीओ रविन्द्र नाथ राय आदि लोहिया अस्पताल पंहुचे और नरेंद्र सोमवंशी का ज्ञापन लेकर कार्यवाही का भरोसा देकर अनशन समाप्त करा दिया| नरेंद्र सोमबंशी नें कहा है कि आचार संहिता हटनें के बाद विधायक के खिलाफ क्षत्रिय समाज बड़ा आन्दोलन शुरू किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments