Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमाँ-बेटे नें तेजाब पीकर दे दी जान

माँ-बेटे नें तेजाब पीकर दे दी जान

फर्रुखाबा:(कमालगंज संवाददाता) विवाद के चलते माँ -बेटे नें तेजाब पी लिया| परिजन उन्हें गंभीर हालत में उपचार हेतु अस्पताल लेकर पंहुचे| जहाँ दोनों को मृत घोषित कर दिया गया| परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस नें शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम दरौरा निवासी प्रेम सिंह का 15 वर्षीय पुत्र अवनीश नशा करनें का आदी हो गया था|आये दिन इसको लेकर घर में विवाद होता था| प्रेम सिंह का पुत्र अवनीश के नशे को लेकर विवाद हुआ और उन्होंने पत्नी मालती के साथ मारपीट कर दी| विवाद से खफा अवनीश नें घर में रखा तेजाब पी लिया| यह देखकर उसकी माँ मालती नें भी तेजाब पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली| सूचना मिलने पर एएसपी संजय सिंह, सीओ रविन्द्र नाथ राय , थानाध्यक्ष अमर पाल व फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर पंहुची और छानबीन की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments