Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडीएम-एसपी नें परखी नामांकन स्थल की व्यवस्था

डीएम-एसपी नें परखी नामांकन स्थल की व्यवस्था

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को जिलाधिकारी संजय सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा नें नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन स्थल का जायजा लिया और अवश्यक दिशा निर्देश दिये|
दरअसल कलेक्ट्रेट पालिका फर्रूखाबाद, नगर पंचायत मोहम्मदाबाद, कमालगंज, संकिसा, खिमसेपुर कमालगंज के नामांकन होनें है| वहीं तहसील कायमगंज कार्यालय पर नगर पालिका परिषद कायमगंज, नगर पंचायत शमसाबाद, कंपिल, नवाबगंज के नामाकंन होनें है| सोमवार पर इन सभी के लिये नामाकंन पत्र बिक्री की प्रक्रिया शुरू हुई | जिसकी व्यवस्था परखनें डीएम-एसपी पंहुचे| उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया| पुलिस कर्मियों को एलर्ट मोड़ में रहनें के निर्देश दिये| जिलाधिकारी नें कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नही होगी|


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments