निकाय चुनाव पर फिर मंडराया कोरोना का खतरा

LUCKNOW UP NEWS जिला प्रशासन सामाजिक सुविधाएँ

लखनऊ:प्रदेश में बड़ते कोरोना संक्रमण के खतरे की आशंका को देख नगरीय निकाय चुनाव में भी कुछ प्रतिबंध लग सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग जल्द ही नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया जारी कर सकता है। मतदान केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकाल का ख्याल रखा जाएगा। पोलिंग पार्टियों को भी कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर व कोविड सुरक्षा किट दी जा सकती है। वर्ष 2021 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद कोरोना ने तेजी से पैर पसारे थे। इसमें काफी संख्या में लोगों की मृत्यु भी हुई थी। इस समय भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव में प्रचार व मतदान में होने वाले भीड़ के कारण कोरोना के प्रसार की आशंका जताई थी। उन्होंने हर मतदाता की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इसके लिए जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए थे।

कोरोना की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा ने राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार से मुलाकात की और शीर्ष अधिकारियों से कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की।