धोखाधड़ी में बैंक प्रबन्धक सहित छह पर एफआईआर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बेची हुई जमीन को खुद का दिखाकर बैंक मैनेजर व अन्य कमचारियों से सांठगांठ कर फर्जी तरीके से लोन लेकर हड़प कर लेने के मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।  पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 
शहर कोतवाली के मोहल्ला हरभगत स्ट्रीट निवासी संदीप औदीच्य ने मोहल्ला घोड़ा नखास निवासी रेनू बाथम, वंदना बाथम, हृदेश बाथम, नरेंद्र कुमार, स्टेट बैंक शाखा रेलवे रोड के फील्ड आफीसर व बैंक शाखा प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा कि उसने व उसके भाइयों ने रेनू बाथम व उसके पति नरेंद्र कुमार से जमीन का बैनामा फरवरी 2019 में कराया था। आरोपियों ने बैंक के शाखा प्रबंधक और फील्ड आफीसर के साथ मिलकर उसको बेची गई जमीन को अपनी बताकर फर्जी अभिलेश तैयार कर बैंक से लोन ले लिया। लोन संबंधी नोटिस आने पर इसकी जानकारी हुई। पूरी जानकारी करने पर पता चला कि आरोपियों ने फर्जी अभिलेख तैयार कर लोन कराया है।