Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआग की चपेट में आनें से गृहस्थी राख

आग की चपेट में आनें से गृहस्थी राख

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीती रात 11 बजे मोमबत्ती की आग शोले में तब्दील हो गयी| देखते ही देखते पूरे घर को अपनी गिरफ्त में ले लिया| आग इतनी बिकराल थी की काफी दूर से लपटें देखी जा सकती थी| मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी| भीड़ ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|
थाना क्षेत्र के ग्राम नयागाँव निवासी रवि पुत्र रामौतार के खेत में गेंहू की कटाई हुई थी| गेंहू घर पर आ गया था| भूसा घर में भरा जा रहा था| उसी दौरान लाइट चली गयी| अँधेरा होनें पर रवि की पत्नी सपना नें मोमबत्ती बेड के कोनें पर जला कर रख दी| अचानक मोमवत्ती गिर गयी| जिससे कपड़ो में आग लग गयी| जब तक कोई कुछ समझ पता आग ने बिकराल रूप ले लिया| घर में आग लगी देख रवि की पत्नी सपना चीखनें लगी| चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गये| लेकिन तब तक आग नें पूरे घर को अपने गिरफ्त में ले लिय| ग्रामीणों नें दमकल को सूचना ना देकर पंपिग सेट से खुद ही आग बुझाना शुरू किया | लगभग दो घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद ग्रामीणों नें आग तो बुझा ली लेकिन रवि की बीते चार माह पूर्व ही बसी गृहस्थी जलकर राख हो गयी|
रवि नें बताया कि उसकी शादी में मिला फ्रिज, कूलर, सिलाई मशीन, वाशिंग मशीन, अलमारी, डेसिंग टेबल व कपड़े आदि जलकर राख हो गये| गेंहू को किसी तरह काफी हद से बचा लिया| ड्रेसिंग टेबल में रखे 24 हजार रूपये भी खाक हो गये| रवि की पत्नी सपना का जेबरात व ननद अल्लागंज निवासी रीना के भी दो हजार रूपये जल गये| तहसीलदार संतोष कुशवाहा नें बताया कि लेखपाल भेजकर क्षति की जाँच कराकर रिपोर्ट भेज दी जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments