Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपत्नी के दुपट्टे का फंदा बनाकर लगायी फांसी

पत्नी के दुपट्टे का फंदा बनाकर लगायी फांसी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) रविवार दोपहर युवक नें अपनी पत्नी के दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली| जिससे परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस नें जाँच पड़ताल की|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला रामकिशन पखना बिहार निवासी 30 वर्षीय राजन पुत्र सूरज सिंह का विवाह बीते 4 मई 2022 को टिलियन नगला ताजपुर निवासी कुंबरपाल की पुत्री रश्मि के साथ हुआ था| रविवार को दोपहर लगभग 12 बजे राजन घर से निकल गया और घर से लगभग 100 मीटर दूर देवेन्द्र के आम के बाग में खड़े पेंड पर पत्नी के दुपट्टे से फांसी लगा ली| कुछ देर बाद नगला दुष्यंत निवासी राधा मोहन की 4 वर्षीय पुत्र गोलू उधर से गुजरी तो उसने राजन को पेंड पर फांसी के फंदे पर झूलता देखा| जिसके बाद उसने अपने परिजनों को जानकारी दी| कुछ देर बाद ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी| मृतक राजन के स्वजन भी आ गये| मृतक की माँ शीतला देवी व पत्नी रश्मि आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| सूचना पर सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार, एसएसआई मो० अकरम आदि पुलिस फोर्स मौके पर पंहुची और छानबीन की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments