Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअल्पसंख्यकों के साथ ब्राह्मण और वैश्य मतदाताओं पर सपा की नजर

अल्पसंख्यकों के साथ ब्राह्मण और वैश्य मतदाताओं पर सपा की नजर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को निकाय चुनाव के प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया के लिये सपाईयों नें बैठक कर मंथन किया| माना जा रहा है कि प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया लगभग पूर्ण है| पार्टी की इस बार अल्पसंख्यकों के साथ ब्राह्मण और वैश्य मतदाताओं पर सपा की नजर है| इस तरह के प्रत्याशी की टिकट पर पार्टी अंतिम मोहर लगायेगी|
नगर के आवास विकास स्थित सपा के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के चयन पर विचार हुआ।इस बार सपा पूरी तरह से निकाय चुनाव में दमदार प्रत्याशी उतारकर जीत का स्वाद चखनें के मुंड में है| लिहाजा इसके इसके लिये पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को लगाया गया| सूत्रों की मानें तो सपा की इस बात अल्पसंख्यक मतदाताओं के साथ ही ब्राह्मण व वैश्य मतदाताओं पर नजर है| जिससे वह जीत के आखिर पायदान तक साइकिल ले जा सके | बैठक में वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद चंद्र भूषण सिंह मुन्नू बाबू, पूर्व मंत्री पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश दीक्षित,पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व मंत्री रामसेवक यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी,पूर्व प्रत्याशी अमृतपुर विधानसभा डॉ० जितेंद्र सिंह यादव, पूर्व प्रत्याशी कायमगंज विधानसभा सर्वेश अंबेडकर,पूर्व ब्लाक प्रमुख कमालगंज राशिद जमाल सिद्दीकी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments