फर्रुखाबाद: मार्ग दुर्घटना में पूर्व सांसद, दरोगा व व्यापारी के बेटे सहित ड्राईवर घायल हो गए| हालत गंभीर होने पर सांसद के बेटे को लखनऊ रिफर कर दिया गया जबकि दरोगा व व्यापारी के पुत्रों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया|
हरदोई शाहबाद क्षेत्र से भाजपा के पूर्व सांसद सुरेन्द्र पाल पाठक का युवा पुत्र शोभित आज सुबह यहाँ अपनी दबा लेने स्वीफ्ट कार से आया था| उसके साथ हरदोई के मोहल्ला रेलवे गंज निवासी कोल्हू व लकड़ी व्यापारी का बेटा जागेश्वर गुप्ता तथा सुभाष नगर निवासी दरोगा शिवकिशोर मिश्रा का बेटा पिंटू मिश्रा भी साथ था| जो वापस लौटते समय मारूती वैन से टकरा जाने से घायल हो गए|
तीनों घायलों को आवास विकास कालोनी स्थित डॉ केएम द्विवेदी के अस्पताल में भर्ती कराया गया| पिंटू का बीते २३ मार्च को ही हरदोई नगेटा रोड सिविल लाइन निवासी अमरेश प्रसाद तिवारी की पुत्री से विवाह हुआ है| हादसे की सूचना मिलने पर अमरेश अस्पताल पहुंचे उन्होंने बताया कि शोभित के सिर के बाल झड़ने की बीमारी है वह यहाँ डॉ प्रमोद रस्तोगी से दबा लेकर वापस जा रहा था| उसके सीने में अंदरूनी चोट लगीं है|
अमरेश ने बताया कि कार को स्टैंड से लाया गया ड्राईवर चला रहा था| जो दुर्घटना के बाद घायलों को मौके पर छोड़ कर चला गया| उन्होंने बताया कि सड़क पर बैठे बन्दर को बचाने के दौरान दुर्घटना हो गयी| पिंटू के पिता बदायूं में दरोगा पद पर तैनात हैं| हालत गंभीर होने के कारण जागेश्वर को आईसीयू में भर्ती कराया गया|