चेचक की चपेट में आये एक दर्जन से अधिक लोग, कई गाँवो पर संकट के बादल

Uncategorized

Chicken poxफर्रुखाबाद : चिकित्सा विभाग की लापरवाही का एक और नमूना सामने आया जिसमे चिकनपाक्स के नाम पर बन्दर बाँट किया गया | और कई ग्रामो में बैक्सीन नही लगायी गयी नतीजन एक गांव चेचक की चपेट में आ गया और आसपास के कई ग्राम इसकी चपेट में आने की सम्भावना है |

कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ककरौली तकरीवन एक दर्जन ग्रामीण इसकी चपेट में आ गये है | भूपेंद्र सिंह.अर्चना पुत्री सोनी ,गौरव आदि एक दर्जन से अधिक लोग इस बीमारी का शिकार हो गये है लेकिन बिभाग के पास इस बात की जानकारी नही है
कमालगंज अस्पताल के एमओआईसी मानसिंह ने बताया की उन्हें इस बात की जानकारी नही है कल सुबह टीम बेजकर चेकअप कराये|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]