Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeUP NEWSश्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी,चौदह की मौत

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी,चौदह की मौत

शाहजहांपुर: भागवत कथा के लिए कलश भरने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पुल की रेलिंग तोड़ती हुई गर्रा नदी में जा गिरी। हादसे में अब तक 14 लोगों के मरने की आशंका है। एसपी एस आनंद समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। तिलहर क्षेत्र के सुनौरा अजमतपुर गांव में रविवार से भागवत कथा का आयोजन होना है।कलश यात्रा निकाली जानी थी जिसके लिए दो ट्रैक्टर ट्रालियों में बैठकर महिलाएं व पुरुष क्षेत्र के ही बिरसिंहपुर में गर्रा नदी के लिए रवाना हुए थे। पुल पर पहुंचते ही तेज गति के कारण ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। ट्राली में तीस से पैतीस लोग सबार थे| दूसरी ट्राली पर मौजूद ग्रामीणों ने आसपास मौजूद लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाल लिया गया। सभी को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है।

जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि शासन से मृतकों के स्वजन को दो -दो लाख एवं गंभीर घायलों को पचास हज़ार की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments