Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविधायक के खिलाफ भूंख हड़ताल पर भाकियू अध्यक्ष

विधायक के खिलाफ भूंख हड़ताल पर भाकियू अध्यक्ष

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बीजेपी से अमृतपुर विधायक के खिलाफ भाकियू भानू गुट के अध्यक्ष भूंख हड़ताल पर चले गये हैं| उनके भूंख हड़ताल का आज दूसरा दिन है| विधायक के अपने द्वारा दिये गये बयान पर माफी मांग लेंने के बाद भी क्षत्रिय समाज में आक्रोश कम नही हुआ है|
दरअसल विगत दिनों विधायक सुशील शाक्य नें क्षत्रिय समाज के ऊपर एकविवादित बयान दिया था| जिसका जनपद भर में जमकर विरोध हुआ | क्षत्रिय महासभा, राजपूत करणी सेना आदि क्षत्रिय संगठनों नें इसका जमकर विरोध किया था| जिसके बाद कादरी गेट थानें में विधायक के खिलाफ तहरीर भी दी गयी थी| उधर दूसरी तरफ राजेपुर के जमापुर में भाकियू जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी विधायक कार्यवाही को लेकर धरनें पर बैठ गये| लेकिन बीते दिन से नरेंद्र नें भूंख हड़ताल शुरू कर दी| जिसका शनिवार को दूसरा दिन है| दोपहर तहसीलदार संतोष कुशवाह, चिकित्सक प्रमित राजपूत पंहुचे और नरेंद्र के स्वास्थ्य परीक्षण किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments