Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसड़क पर घायल पड़े ग्रामीण को वाहन चालक ने कुचलकर मार डाला

सड़क पर घायल पड़े ग्रामीण को वाहन चालक ने कुचलकर मार डाला

फर्रुखाबाद: बीती रात सड़क पर घायल पड़े ग्रामीण को किसी वाहन चालक ने कुचलकर मार डाला| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया|

थाना राजेपुर के ग्राम खंडौली निवासी ५० वर्षीय आनंद स्वरुप अग्निहोत्री अपने खेत का भूसा बेंचने के लिए बैलगाड़ी से ले जा रहे थे| बैलगाड़ी पर गाँव के अमरसिंह का १४ वर्षीय पुत्र नरसिंह भी बैठा हुआ था| बैलगाड़ी रात करीब ढाई बजे ग्राम गंधिया के निकट से गुजर रही थी| उसी समय डीसीएम की टक्कर लगने से आनंद गंभीर रूप से घायल हो गए| जबकि नरसिंह उछलकर गिर पडा उसे मामूली चोट लगी| उसने गाँव जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी|

उधर घायल आनंद स्वरुप सड़क पर तड़प रहा था| उसी समय शाहजहांपुर की ओर से आये इंडिका कार चालक ने उसे कुचलकर मार डाला| दुर्घटना में एक बैल की मौत हो गयी तथा दूसरा भी घायल हो गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments